ब्रेकिंग न्यूज़: मसूरी में गहरी खाई में गिरी कार, 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर रूप से घायल
मसूरी से बड़ी खबर सामने आ रही है। मसूरी में बासा घाट के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है।
हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मसूरी पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मौके पर फायर सर्विस को भी बुलाया गया है। राहत और बचाव का काम जारी है। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से पास के अस्पताल में ले जाया जा रहा है।