Newsउत्तराखंड

उत्तराखंड में 7 सितंबर को पहली बार आयोजित किया जाएगा राष्ट्रीय हेली सम्मेलन, ये है सरकार का मकसद

उत्तराखंड में 7 सितंबर को पहली बार राष्ट्रीय हेली सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और फिक्की के सहयोग से ये सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

हेली सम्मेलन में हेलीकॉप्टर निर्माता कंपनियां, स्टेक होल्डर्स और हवाई सेवाओं के विशेषज्ञ और ऑपरेटर्स शामिल होंगे। सहस्त्रधारा हेलीपैड में सम्मेलन की तैयारी शुरू हो गई है। नागरिक उड्डयन विभाग और उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी तैयारी में जुट गया है।

हेलीकॉप्टर उद्योग के लिए ये छोटा इंवेस्टर्स समिट होगा। सम्मेलन के जरिए प्रदेश में हेली सेवाओं के लिए पीपीपी प्रोजेक्ट, उड़ान योजना के तहत हेलीपैडों के विस्तारीकरण में निवेश करने पर चर्चा की जाएगी। वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से देशभर में हेलीकॉप्टर सेक्टर में विकल्प की संभावनाओं को पेश किया जाएगा।

सम्मेलन के संबंध में सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यूकाडा की चौथी बोर्ड बैठक में प्रदेश में हेली सेवाओं के विस्तारीकरण और आधारभूत ढांचा विकसित करने और हेली सेवा को सुरक्षित बनाने समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने बताया कि प्रदेश में हेली सेवाओं की संभावनाओं को देखते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने राष्ट्रीय हेली सम्मेलन उत्तराखंड में आयोजित करने का फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *