उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण, पहाड़ के दो दिग्गज NSA डोभाल और सेन प्रमुख बिपिन रावत खास भूमिका में!
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज हो गई है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और उत्तराखंड की शान अजित डोभाल इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं।
एनएसए अजित डोभाल की अध्यक्षता वाली समिति अगले तीन हफ्तों के भीरतर सीडीएस नियुक्ति के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देगी। खबरों में कहा गया है कि दिसंबर महीने के आखिर तक सीडीएस के पद पर नियुक्ति कर दी जाएगी।
उत्तराखंड के लिए दूसरी गर्व की बात ये है कि सीडीएस पद पर नियुक्ति के लिए जिन नामों की चर्चा हो रही है, उनमें मौजूदा सेना प्रमुख और पहाड़ के दिग्गज बिपिन रावत सबसे आगे चल रहे हैं। हालांकि, सरकार ने नौसेना और वायुसेना को भी इस पद के लिए अपने वरिष्ठ कमांडरों के नाम की सिफारिश करने के लिए कहा है।
इससे पहले बीते 15 अगस्त के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात का ऐलान किया था कि जल्द ही सीडीएस पद पर नियुक्ति की जाएगी। देश की तीनों सेनाओं के लिए एक प्रमुख होगा, जिसे सीडीएस कहा जाएगा। गौरतलब है कि 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ लड़े गए करगिल वार के बाद से ही सीडीएस पद पर नियुक्ति की मांग का प्रस्ताव लंबित है। जिस पर नियुक्ति देने का अब मोदी सरकार ने फैसला लिया है।