जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने पर पाकिस्तान की सबसे बड़ी धमकी, इमरान ने अपने संसद में दिया ये बयान
जम्मू-कश्मीर से मोदी सरकार द्वारा धारा 370 खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीने जाने के बाद इस मुद्दे पर पाकिस्तान ने संसद का विशेष सत्र बुलाया था। इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने धमकी भरे लहजे में कहा कि भारत के इस कदम से पुलवामा जैसी घटनाएं बढ़ेंगी। इमरान ने कहा कि भारत हमारे ऊपर आरोप लगाकर हमला कर सकता है, जिसका हम जवाब देंगे।
इमरान खान ने कहा, “भारत हमारे ऊपर हमला करेगा और हम जवाब देंगे। दोनों तरफ से युद्ध हो सकता है। अगर हम अपने आखिरी कतरे तक लड़ते रहे तो जंग में कौन जीतेगा, कोई भी नहीं। पूरी दुनिया के लिए दुखद नतीजा होगा।”
इमरान खान ने निशाना साधते हुए कहा कि भारत की विचारधारा नस्लवादी है। उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी विचारधारा को बनाए रखने के लिए अपने देश के कानून और अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है। इमरान ने कहा कि अब भारत कश्मिरियों को और दबाने की कोशिश करेगा। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि दुनिया ध्यान दे। इमरान ने कहा कि मैं इस मुद्दे पर दुनिया भर के नेताओं से अपनी चिंताओं को लेकर अवगत कराऊंगा और उन्हें इस बारे में बताऊंगा। इमरान खान का ये बयान भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर से 370 हटाए जाने के फैसले के बाद आया है।