उत्तराखंड में दिवाली पर सड़क हादसे से कोहराम! खाई में कार गिरने से एक शख्स की मौत, कई घायल
दिवाली पर कोटद्वार में भीषण सड़क हादसा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग-534 पर गुमखाल के पास बेकाबू होकर खाई में कार के गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
बताया जा हा है कि ये कार दिल्ली से पोखड़ा जा रही थी। इसी दौरान गुमखाल के पास ये हादसा हो गया। जिस समय हादसा हुआ उस समय कार में एक महिला समेत 6 लोग सवार थे। कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।
हादसे की सूचना मिलने के बाद गुमखाल पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। पुलिस के मुताबिक, हादसा तड़के 3:30 बजे हुआ। कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक घायल महिला को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज जारी है। अंधेरे की वजह से पुलिस को रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।