उत्तराखंड: अकेला पाकर युवक ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता ने खाया कीटनाशक
पौड़ी गढ़वाल के चौबट्टाखाल तहसील में रेप की शिकार नाबालिग ने कीटनाशक खाकर खुदकुशी की कोशिश की।
कीटनाशक खाने के बाद नाबालिग की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसके परिजन उसे अस्पताल ले गए। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद नाबालिग की हालत में सुधार हुआ। इसके बाद में नाबालिग ने अपने परिजनों को बताया कि बीते 2 सितंबर को रास्ते में गांव के ही एक युवक ने अकेला पाकर उसके साथ रेप किया। नाबालिग ने कहा कि वो घटना के बारे में किसी को नहीं बता पाई। इसके बाद उसने कीटनाशक खाकर खुदकुशी कोशिश की।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाया है। राजस्व पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं, नायब तहसीलदार चौबट्टाखाल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मानला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।