NewsPauri Garhwalउत्तराखंड

पौड़ी के इस पुल से भूलकर भी मत गुजरना! यहां मंडरा रही है ‘मौत’

पौड़ी गढ़वाल जिले से सतपुली जाने वाले मोटरमार्ग पर बना पुल हादसों को दावत दे रहा है। इस पुल की हालत बेहद जर्जर हो गई है।

ऐसे में आप इस पुलिस से होकर न गजरें तो ही अच्छा है। सतपुली-पौड़ी मोटर मार्ग पर बौंसाल के पास नयार नदी पर ये पुल लकड़ी के तख्तों से बना है। पुल के कई तख्ते उखड़ गए है। वहीं, कुछ तख्ते टूट गए हैं। इस पुल से हर दिन 40 से 50 मैक्स वाहन के साथ ही बसें और प्राइवेट वाहन होकर गुजरते हैं। करीब 10 हजार से ज्यादा की आबादी को ये पुल सतपुली बाजार से जोड़ता है। बावजूद इसके शासन-प्रशासन इसकी जर्जर हालत पर ध्यान नहीं दे रहा है।

पुल के जर्जर होने से हर समय यहां हादसे का खतरा मंडरा रहा है। साल 1950-51 में जन सहभागिता से इस पैदल पुल का निर्माण किया गया था। 80 के दशक में इस पुल को मोटर पुल में बदल दिया गया था। लेकिन, सरकारी देखरेख के अभाव में समय के साथ ये पुल खस्ताहाल होता चला गया।

उदर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार पांडे ने कहा कि शरारती तत्वों ने पुल को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से खराब लकड़ियों को भी बदल दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुल के पास में ही वर्ल्ड बैंक की ओर से पक्के पुल के निर्माण का काम जल्दी ही शुरू होगा और दो साल के भीतर ये बनकर तैयार हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *