राज्य स्थापना दिवस पर PM मोदी आ सकते हैं उत्तराखंड, 2022 विधानसभा चुनाव से पहले माहौल बनाने की रहेगी कोशिश
पीएम नरेंद्र मोदी राज्य स्थापना दिवस के मौके पर नौ नवंबर को उत्तराखंड आ सकते हैं।
2022 विधानसभा चुनावों से पहले माहौल बनाने के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं। शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने इसकी पुष्टि की है। उनियाल ने बताया कि सरकार की तरफ से इसके प्रयास किए जा रहे हैं। इस बारे में पीएमओ को पत्र भेजा जाएगा। प्रधानमंत्री का उत्तराखंड को लेकर विशेष लगाव रहा है। पीएम रहते वे अब तक चार बार केदारनाथ आ चुके हैं।
उन्होंने कहा कि पीएमओ से यदि मोदी के दौरे को हरी झंडी मिली तो स्थापना दिवस बड़े स्वरूप में मनाया जा सकता है और वे इसमें शरीक होने वाले पहले प्रधानमंत्री भी हो सकते हैं। सरकार और भाजपा संगठन दोनों विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में अपने पक्ष में माहौल बनाने को जुट गए हैं।
पीएम मोदी के अब तक के कार्यकाल में उत्तराखंड को तमाम सौगातें मिली हैं, लिहाजा स्थापना दिवस पर उन्हें आमंत्रित कर इन सौगातों को एक बार फिर भुनाने की कोशिश की जाएगी। रामनगर में आयोजित भाजपा के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में पीएम मोदी का उत्तराखंड का एक कार्यक्रम तय किया गया है, जिसमें वे पन्ना प्रमुखों से सीधा संवाद करेंगे।