NewsTehri Garhwalउत्तराखंड

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, सूमो ने कार को मारी टक्कर, पुलिसकर्मी हुआ घायल

उत्तराखंड के श्रीनगर में बड़ा हादसा होने से बच गया। जानकारी के मुताबिक जीवीके बैराज के पास एनएच-58 पर फरासु की तरफ से आ रही एक सूमो ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार 20 गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे में कार सवार पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी को निजी वाहन से बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। दरअसल, श्रीनगर कोतवाली में तैनात जवान वीरेंद्र कुमार की ड्यूटी श्रीनगर जलविद्युत परियोजना के बैराज में लगी हुई थी। वो पास के एक होटल में अपनी कार से नाश्ता करने जा रहे थे। इसी दौरान वीरेंद्र अपनी कार को बैक कर वापस जा रहा था।

इस दौरान फरासु की तरफ से आ रही सूमो ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र ने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी। जिससे वो कार से छिटक गया और उसकी जान बच गयी। कार 20 मीटर नीचे गिरने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *