Newsउत्तराखंड

उत्तराखंड: त्रिवेंद्र सरकार ने युवाओं को दी खुशखबरी, बताया किन विभागों में होने जा रही है बंपर भर्ती, जानिए

उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार लगातार राज्य की जनता को खुशखबरी दे रही है। आने वाले दिनों में राज्य में बंपर भर्ती शुरू होने जा रही है।

राज्य सरकार ने कई क्षेत्रों में भर्ती शुरू करने के ऐलान के बाद सरकार ने युवाओं को एक और अच्छी खबर दी है। प्रदेश में जल्द ही 314 नए डॉक्टरों की भर्ती होगी। सरकार ने इसके लिए चिकित्सा सेवा चयन आयोग को प्रस्ताव भेज दिया है। विधानसभा सत्र के दौरान केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने अपने क्षेत्र के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को लेकर सवाल उठाया। उनके सवाल के जवाब में सरकार ने ये जानकारी दी है। सदन में सरकार ने कहा कि प्रदेश भर के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है। ऐसे में जल्द ही खाली पड़े पदों पर भर्ती शुरू की जाएगी।

इसके साथ ही राज्य सरकार ने उन युवाओं को भी खुशखबरी दी है, जो बतौर शिक्षक काम करना चाहते हैं। प्रदेश के विश्वविद्यालयों में खाली करीब 1 हजार पदों पर सरकार भर्ती शुरू करने जा रही है। सरकार ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को जुलाई तक खाली पदों के लिए विज्ञापन देने के निर्देश दिए हैं। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुसार, सरकार की ये कोशिश है कि नए सत्र में हर विश्वविद्यालय में फैकल्टी की पूरी नियुक्त कर दी जाए। उन्होंने बताया कि नियुक्तियों में यूजीसी के मानकों का कड़ाई से पालन करने और मेरिट का खास तौर पर ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा शिक्षा निदेशालय में लेखाकार और मिनिस्टीरियल कैडर के करीब 186 पदों पर अधीनस्थ सेवा कर्मचारी चयन आयोग के जरिए जल्द भर्ती होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *