ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड सरकार का RIMC प्रवेश परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला, परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र जरूर पढ़ें
एक और जहां देश भर में करोना के डरावने आंकड़े आर रहे हैं, तो वहीं उत्तराखंड में भी इसका कहर तेजी से बढ़ रहा है ।
आलम ये है कि अब कोरोना महामारी के चलते कई परीक्षाएं टालनी पड़ रही है। बुधवार को राज्य में कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए आरआईएमसी की प्रवेश परीक्षा टालनी पड़ी। कई बैठकों के बाद इस परीक्षा को टालने का फैसला लिया गया।
इसके अलावा अबफॉर्म भरने की तिथि 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। आपको बता दें, पहले इस प्रवेश परीक्षा की तिथि एक और दो दिसंबर थी , लेकिन अब बढ़ते कोरोना के केस के कारण इस प्रवेश परीक्षा को अनिश्चित काल के लिए टल दिया गया है।