देहरादून में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का खतरा, शुक्रवार से सख्ती से लागू होंगे कोविड-19 के नियम
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजधानी देहरादून में शुक्रवार से कोविड-19 के नियम सख्ती से लागू होंगे।
अब तक प्रशासन और पुलिस के हरिद्वार कुंभ में व्यस्त होने के कारण जिले में कोविड सुरक्षा की व्यवस्था बनाने में परेशानी हो रही थी। लेकिन अब मुख्य शाही स्नान के बाद अधिकारियों और पुलिस का लौटना शुरू हो गया है।
डीएम डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ज्यादातर लोग कोरोना सुरक्षा नियमों का पालन भी नहीं कर रहे हैं। यहां तक कि मास्क पहनने और दूरी बनाए रखने में भी ढील डाल रहे है। इसके कारण अन्य लोगों को भी खतरा बढ़ रहा हैं। लेकिन शुक्रवार से इसमें सख्ती की जाएगी।
दून में आ रहे है सर्वाधिक मामले
राज्य में ज्यादा चिंताजनक स्थिति देहरादून की है। राज्य में हर दिन सबसे ज्यादा मामले दून में ही आ रहे हैं। बुधवार को भी यहां 796 मामले आए। यह इस साल एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। जिले की संक्रमण दर में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। आठ अप्रैल को यहां संक्रमण दर 3.72 फीसद थी, जो बुधवार को 12.76 फीसद पर पहुंच गई। ताज्जुब इस बात का है कि बढ़ते संक्रमण के बावजूद यहां जांच का दायरा सीमित है।
पिछले सात दिन की स्थिति पर गौर करें तो हर दिन औसतन छह हजार के करीब जांच की गई है। इसे जानकार नाकाफी बता रहे हैं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री टेस्ट, ट्रैक व ट्रीट पर जोर देते आए हैं। ऐसे में सिस्टम को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।