NewsRudraprayagउत्तराखंड

रुद्रप्रयाग: कहीं राख है, कहीं धुआं-धुआं! नियमों को ताक पर रखकर पहाड़ की आबोहवा में कौन घोल रहा है जहर?

रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे के पास शिवनंदी में मानकों और एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से हॉट मिक्स प्लांट का चलाया जा रहा है।

प्लांट से निकल रहे जहरीले धुएं की वजह से स्थानीय लोगों को सांस लेना दूभर हो गया है। आलम ये है कि चारों ओर धुए के काले बादल देखे जा सकते हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि का कहना है कि इस संबंध में वो कई बार आलाधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

चारधाम परियोजना का काम चल रहा है। कार्यदाई संस्था ने शिवनंदी में हाईवे से सटकर हॉट मिक्स प्लांट लगाया गया है। जिस जगह पर प्लांट लगा है, वहां से अलकनंदा नदी करीब 200 मीटर दूर है। ग्रामीणों के आवासीय भवन और गौशालाएं भी 200 से 500 मीटर के दायरे में हैं। प्लांट के तीन किमीटर के दायरे में शिवनंदी, निरवाली, कलना, रतूड़ा, धारकोट और घोलतीर गांव बसे हुए हैं। पूरे इलाके में आसमान में धुआ देखा जा सकता है।

इस मामले में जिला अधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर हॉट मिक्स प्लांट का निरीक्षण किया जायेगा और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *