सलमान खान की हत्या की साजिश रचने वाला उत्तराखंड से गिरफ्तार, ऐसी प्लानिंग की थी, जानकर उड़े पुलिस के होश
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से पुलिस ने 15 अगस्त को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश रचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक इसी साल जनवरी में राहुल उर्फ सांगा उर्फ बाबा ने सलमान खान की रेकी की थी। रिपोर्ट के मुताबिक वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है। इसके साथ ही उस पर और भी कई गंभीर आरोप है।
इतना ही नहीं 24 जून को फरीदाबाद में राशन डीलर प्रवीन की हत्या का मुख्य आरोपी भी राहुल ही है। पुलिस ने बताया कि राहुल ने मुंबई के बांद्रा में राहुल ने जनवरी के पहले हफ्ते में सलमान खान की रेकी की थी। वह दो दिन तक मुंबई में रुका था। इस दौरान वो सलमान खान के बाहर आने जाने पर पूरी नजर रखता था। पुलिस ने 15 अगस्त को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से राहुल को गिरफ्तार कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। मंगलवार को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया गया।
डीसीपी मुख्यालय राजेश दुग्गल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राहुल उर्फ सांगा शातिर बदमाश है। उसने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा के कहने पर जनवरी 2020 में मुंबई जाकर सलमान खान की रेकी की थी। इस रेकी का इनपुट उसने राजस्थान की जेल में बंद अपने आका लॉरेंस बिश्नोई को दिया था। गौरतलब है कि राजस्थान में काले हिरण मामले को लेकर रंजिशन लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा ने राहुल से मुंबई में सलमान खान की रेकी कराई।
कई लोगों को मौत के घाट उतार चुका है राहुल, फिरौती के भी मामले हैं दर्ज
साल 2018 में प्रवीण नाम के एक शख्स की हत्या की थी
2018 में ही राजू बसौदिया के कहने पर झज्जर के बधानी गांव में विकास देशवाल की हत्या को अंजाम दिया था
2019 में राहुल ने पंजाब में मनप्रीत उर्फ मन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी थी
राहुल 24 जून 2020 को फरीदाबाद के एसजीएम नगर में हत्या कर चुका है राहुल पर फरीदाबाद ही नहीं झज्जर, पंजाब, भिवानी में हत्या और फिरौती मांगने के मामले दर्ज हैं