हरिद्वार: गंगा में दिखी इस मछली ने खड़े किए कई सवाल, वीडियो देख देवभूमि के लोग भी हुए हैरान!
धर्म नगरी हरिद्वार के विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी में एक मछली के दिखने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। ये कोई आम मछली जैसी नहीं थी।
बल्कि ये मछली सील मछली की जैसी थी। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। वायरल हो रहे इस वीडियो में हर कोई इस मछली को सील मछली बता रहा है। हालांकि इसकी पुष्टी अभी तक नहीं हो पाई है। हां ये जरूर है कि हरिद्वार के गुरुकुल विश्वविद्यालय में कार्य कर रहे पर्यावरणविद डॉ राकेश भूटानी इसे डॉल्फिन कह रहे हैं।
एक न्यूज वेबसाइट ने इस वायरल वीडियो की पड़ताल की। उन्होंने इस बारे में पर्यावरणविद डॉ राकेश भूटानी से चर्चा की। इस दौरान डॉ राकेश भूटानी ने कहा कि सील मछली ठंडे देश और समुद्री तट के आस पास पाईं जाती हैं। हरिद्वार में सील मछली पाया जाना असंभव है।
वायरल वीडियो देखने के बाद डॉ भूटानी ने कहा कि प्रथम दृष्टया वीडियो में दिख रही मछली सील नहीं है। उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर यह कहा जा सकता है कि यह डाॅल्फिन हो सकती है। क्योंकि डॉल्फिन भी बार-बार सांस लेने के लिए पानी से बाहर आती है।