बड़े पियक्कड़ निकले नैनीताल वाले! धनतेरस-दीपावली में गटक गए 6 करोड़ की शराब
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लोगों को पीने का कितना शौक है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि धनतेरस और दीपावली में जिले के लोगों ने करोड़ों की शराब गटक ली।
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक नैनीताल में इस बार धनतेरस और दीपावली में शराब की अच्छी बिक्री हुई है। धनतेरस और दीपावली के मद्देनजर नैनीताल जनपद के शराब की दुकानों से करीब 6 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है।
आबकारी अधिकारी महेंद्र बिष्ट ने बताया कि नैनीताल जनपद में 29 अंग्रेजी और 30 देसी शराब की दुकानें हैं। वहीं धनतेरस और दीपावली के मद्देनजर प्रति दुकान से करीब 10 लाख रुपये का शराब का कारोबार हुआ है।
उन्होंने आगे बताया कि शराब दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि एक व्यक्ति को एक पेटी से अधिक शराब नहीं दिया जाए।