NewsUttarkashiउत्तराखंड

बड़ी खबर: उत्तरकाशी से सटे चीन सीमा पर हलचल तेज! जवान अलर्ट, लड़ाकू विमान भी तैयार!

भारत-चीन सीमा पर अभी भी हालात तनाव पूर्ण बने हुए इन सबके बीच उत्तराखंड से लगने वाली चीन सीमा पर जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है।

लगातार उत्तरकाशी में भारतीय वायुसेना के विमानों की पेट्रोलिंग देखी जा रही है। हाल ही में भी वायुसेना के फाइटर प्लेन ने सीमांत क्षेत्रों में उड़ान भरी। जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी जिले में नेलांग सीमा की अंतिम चौकियों पर सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।

उधर, आइटीबीपी की उप महानिरीक्षक अपर्णा कुमार का कहना है कि उत्तराखंड से लगी सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में LAC पर भारत-चीन के बीच बढ़ते तनाव के बाद उत्तराखंड के सीमांत इलाकों में भी वायु सेना पूरी तरह अलर्ट है। चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर सेना की गतिविधियां बढ़ गई हैं।

आपको बता देंस भारत-चीन के बीच उत्तराखंड में 345 किमी लंबी सीमा है। इसमें से 122 किमी हिस्सा उत्तरकाशी में पड़ता है। इस सीमा पर चौकसी की जिम्मेदारी आइटीबीपी के पास है। इससे पहले सोमवार को भी वायु सेना ने विमान से दो बार उत्तरकाशी के सीमांत क्षेत्र का हवाई दौरा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *