उत्तराखंड: 10 स्कूलों के 17 शिक्षक पाए गए कोरोना संक्रमित, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप!
उत्तराखंड में स्कूलों के खुलने के बाद जिस बात का डर था वही हुआ। स्कूलों के खुलते ही छात्रों और शिक्षकों के संक्रमित होने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है।
श्रीनगर में 10 स्कूलों के 17 शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक साथ इतने शिक्षकों के संक्रमित मिलने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। जिन स्कूलों में शिक्षक संक्रमित पाए गए हैं उन्हें एहतियातन 1 हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है। इससे पहले स्कूल खुलने के बाद रानीखेत में एक छात्र संक्रमित पाया गया था। उसके बाद संक्रमित छात्र के संपर्क में आए कई छात्रों को आइसोलेट किया गया था।
श्रीनगर में गुरुवार को 37 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें से 17 सरकारी गैर सरकारी स्कूलों के शिक्षक हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण के चलते तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतकों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं। 2 नवंबर से कक्षा 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूलों को राज्य में खोला गया था।