अगले 12 घंटे उत्तराखंड सावधान! पड़ सकता है भारी, मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए जारी की चेतावनी
उत्तराखंड के लोगों को अगले 12 घंटे संभल कर रहने जरूरत है। मौसम विभाग ने तेज आंधी, ओलावृष्टि और बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 12 घंटे में पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि, आंधी के साथ बिजली गिरने की आशंका है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि मैदानी इलाकों में तेज आंधी चल सकती है। विभाग के मुताबिक, राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ के कई हिस्सों में अगले 12 घंटों के दौरान ओले पड़ सकते हैं। साथ ही कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, मैदानी इलाकों में 50 से 60 किमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। राज्य में मॉनसून आने से पहले हल्की बारिश हो सकती है। 7 से 10 जून तक उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 11 से 13 के बीच बारिश की मात्रा में बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं 8 जून के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।