उत्तराखंड: शाम को सड़कों पर घूमती दिखी बाघिन, सुबह गाय को बनाया निवाला, दहशत में लोग!
उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के बीच लगातार जंगली जानवरों का आतंक बढ़ गया है। नैनीताल जिले में आए दिन बाघिन के हमले की खबर सामने आती रहती है।
हाल ही में रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले टेड़ा गांव में बाघिन के हमले की खबर सामने आई। जानकारी के मुताबिक आदमखोर बाधिन ने एक गाय को अपना निवाला बनाया। उदर, गांव के पास लगातार बाघिन के देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग घरों के अंदर बंद रहने को मजबूर हैं।
रामनगर वन प्रभाग के रेंज अधिकारी आनंद सिंह रावत ने बताया कि जिस बाधिन ने गाय तो निवाला बनाया उस बाघिन को कल शाम 7 बजे कुछ लोगों द्वारा आबादी के पास रोड पर चलते हुए देखा था। जिसकी वीडियो भी बनाई गई थी। बाघिन लगातार आबादी के पास घूम रही है और बाघिन के दो शावक भी हैं।