NainitalNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: सड़क हादसों से मचा कोहराम! एक ही रोड पर 10 मिनट में दो एक्सीडेंट, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

उत्तराखंड के रामनगर से सड़क हादसों की खबर सामने आई है। रामनगर-सावल्दें रोड पर दो अलग-अलग जगहों पर ये हादसे हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक ये हादसे देर रात हुए हैं। पहला हादसा कानियां के पास हुआ, जहां दो बाइक आमने-सामने तेजी से टकरा गईं। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। वहीं, दूसरा हादस महज 10 मिनट बाद ही रामनगर के चोरपानी के पास हुआ। यहां भी दो बाइक आमने-सामने भिड़ गईं। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

आपको बता दें, सभी घायलों को रामनगर चिकित्सालय लाया गया जहां अमर सिंह निवासी चोरपानी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं डॉक्टरों ने बताया कि अन्य 3 लोगों की हालत गंभीर है जिनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। कोतवाली में तैनात एएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि कानिया के पास दो मोटरसाइकिल टकराई । दूसरा हादसा उसी रोड पर चोरपानी के पास गार्डन वैली पब्लिक स्कूल के पास हुआ है। यहां पर भी दो मोटरसाइकिल आपस में टकराई।

एएसआई जयपाल चौहान ने आगे बताया कि जो मोटरसाइकिल कानियां में टकराई हैं उनके सवारों का इलाज किया जा रहा है। लेकिन जो हिम्मतपुर में टकराए हैं उनमें से एक की मौत हो चुकी है। दूसरे को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *