BageshwarNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड में बारिश का कहर! बागेश्वर में दो मकान ढहे, बंद पड़ी हैं 10 सड़कें, अंधकार में 20 से ज्यादा गांव

देवभूमि में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने पहाड़ों में रह रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ा कर रख दी है।

कई जगह सड़कें बंद हैं, तो कई जगह ऐसी भी है जहां नदी नाले के उफान पर होने के चलते पानी घरों में घुस गया है। कुछ ऐसा ही हाल बागेश्वर जिले का भी है। जहां भारी बारिश के बाद से अब तक 10 सड़कें बंद हैं। सड़कें बंद होने का असर सीधे सीधे लोगों के रोजमर्रा की जरूरतों पर पड़ रहा है।

जानकारी के मुताबिक बागेश्वर में सड़कें बंद होने से करीब 30 हजार की आबादी प्रभावित हुई हैं। अतिवृष्टि से कपकोट निवासी हयात सिंह और राधिका देवी का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके चलते दोनों परिवार बेघर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बारिश से सबसे अधिक प्रभावित कपकोट ब्लॉक है। जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली 10 सड़कें बंद हैं। पिछले 15 दिनों से यही हाल है। लोग गाड़ियां बदल-बदलकर यात्रा करने को मजबूर हैं।

इतना ही नहीं लोगों को चार से पांच किमी तक पैदल भी चलना पड़ रहा है। जिला प्रशासन सड़क मार्ग को खोलने में जुटा हुआ है। उधर, कपकोट में पिछले 24 घंटे के भीतर 20 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। भारी बारिश से शामा-लीती-गोगिना, बघर, शामा-लीती, कपकोट-पोथिग, सनगाड़-बास्ती, धपोला-जेठाई, खातीगांव-कपूरी, तिलस्यारी-सिमतोली, रोल्याना-लमचूला सड़के बंद है।

वहीं भारी बारिश से पंद्रहपाली, हड़बाड़, जाख, दाड़मिखत, गनीगांव, सैलानी, सानीसेरा, डाकघट, लमचूला, भगदाणों, सोराग, जखेड़ा, छौना, अनर्सा, ग्वाड़ समेत 24 गांवों की बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है। जबकि शहर से लेकर गांव तक पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *