उत्तरकाशी में जंगल में लकड़ी लाने गईं 2 किशोरियां 3 दिन से लापता, घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल
उत्तरकाशी में मोरी तहसील के गोविंद पशु वन्य जीव विहार के तहत आने वाले गंगाड में बीते तीन दिनों से दो किशोरियां लापता हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन दिन पहले मोरी तहसील के गंगाड गांव की दोनों किशोरियां गांव के पास जंगल में लकड़ियां बीनने गई थीं, लेकिन उसके बाद दोनों घर नहीं लौटीं। किशोरियों के लापता होने के बाद ग्रामीणों ने जंगल में खोजबीन की, लेकिन किशोरियों का कोई सुराग नहीं लगा। ऐसे में अब ग्रामीणों को अनहोनी का डर सता रहा है। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दो किशोरियों के लापता होने की सूचना तहसीलदार को दी गई है। नायब तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि उन्हें किशोरियों के लापता होने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि लापता किशोरियों को ढूढने के लिए एक टीम रवाना कर दी गई है। लापता किशोरियों में से एक का नाम निर्मला है जो 13 साल की है। वहीं, दूसरी का नाम शर्मिला है, जिसकी उम्र 11 साल बताई जा रही है।