देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा, डंपर ने तीन वाहनों को रौंदा! मचा कोहराम
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के विकासनगर में सड़क हादसे की बुरी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक एक डंपर ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी है।
हादसे में तीन लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि डंपर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटना के तुरंत बाद एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल भेजा गया। कार सवार व्यक्ति के परिजनों की तहरीर के आधार पर डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान विकास पुत्र जोगिंदर सिंह(30) निवासी खानपुर अंबाला, जगतार, निवासी खानपुर अंबाला और सुमित चौहान(26) निवासी विकासनगर के रूप में हुई है।