Newsउत्तर प्रदेश

UP: गाजीपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, जमीन विवाद में बेटे ने मां-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से की हत्या

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के डिलिया गांव से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने जमीन विवाद के चलते अपने ही परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डिलिया गांव की है, जहां आरोपी युवक अभय यादव ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपने पिता, मां और बहन की जान ले ली और मौके से फरार हो गया।

मृतकों की पहचान शिवराम यादव, उनकी पत्नी जमुनी देवी और बेटी कुसुम यादव के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रिपल मर्डर के पीछे जमीन विवाद मुख्य कारण था। बताया जा रहा है कि मृतक शिवराम ने अपनी बेटी कुसुम को जमीन का एक हिस्सा सौंप दिया था, जिससे उनका बेटा अभय नाखुश था और लंबे समय से घर में विवाद चल रहा था।

परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, कुसुम का अपने पति से तलाक हो चुका था और वह अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। इसी बीच पिता द्वारा संपत्ति का हिस्सा बेटी के नाम किए जाने पर अभय ने आक्रोश में आकर इस वीभत्स हत्याकांड को अंजाम दिया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी की तलाश के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

इस लोमहर्षक वारदात ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(यूपी के गाजीपुर से न्यूज़ नुक्कड़ के लिए रिजवान अंसारी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *