उत्तराखंड: अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम की यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की ऑनलाइन पूजा, देखें तस्वीरें
कोरोना वायरस ने किसी ना किसी तरह से हर किसी के जिंदगी को नुकसान पुहंचाया है। आस्था पर भी इसका असर दिखा है। लॉकडाउन के दौरान तो धार्मिक स्थल बंद ही थे।
अब जब पूरे देश को अनलॉक कर दिया गया है, फिर भी कोरोना के कहर की वजह से हालात सामान्य नहीं हो पा रहे हैं। इस असर बाकी चीजों के साथ ही धार्मिक त्यौहारों पर भी दिख रहा है। कोरोना की वजह से ही इस बार सावन में अल्मोड़ा के प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर में बाहरी लोगों को आ कर देवाधिदेव बाबा भोलेनाथ की पूजा करने की इजाजत नहीं मिल पाई। मंदिर समिति ने इस बार भक्तों को ऑनलाइन पूजा कराने का फैसला लिया।
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने सोमवार को तीन मिनट तक ऑनलाइन पूजा की। पुजारियों ने उन्हें वीडियो कॉलिंग के जरिये करीब 30 मिनट में पूजा संपन्न कराई। मंदिर के प्रबंधक ने और प्रधान पुजारी हेमंत भट्ट ने बताया कि इस बार कोरोना की वजह से भक्तो की ऑनलाइन ही पूजा ही कराई जा रही है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग पालन हो सके। इस बीच यजमान के कल्याण के लिए जागेश्वर धाम के मुख्य मंदिर ज्योतिर्लिंग जागेश्वर मंदिर में 1,25,000 मृत्युंजय जाप शुरू हो गया है। यजमान ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से पूजा में हिस्सा लिया।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)