उधम सिंह नगर: पहाड़ों में बुलेट सफारी के लिए हो जाइए तैयार, ये है सरकार का प्लान
उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने और रोजगार के मौके बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार एक नई पहल करने जा रही है।
प्रदेश में अब गोवा की तर्ज पर बुलेट सफाई की शुरुआत होने जा रही है। कोरोना काल में बाहर घर लौटे प्रवासियों को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत प्रदेश के 10 हजार बेरोजगारों को 75 फीसदी लोन उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। प्रदेश के सहकारी बैंकों में बेरोजगार युवक मोटरसाइकिल टैक्सी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि उधम सिंह नगर में करीब तीन हजार प्रवासियों ने रोजगार के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इन सभी को रोजगार से जोड़ने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मोटरसाइकिल टैक्सी योजना से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि इन बाइकों को आवेदनकर्ता गोवा की तर्ज में संचालित कर सकता है। पहले फेजा में 10 हजार बेरोजगारों को इस योजना के साथ जोड़ने की तैयारी की जा रही है।
जिला सहायक निबंधन अधिकारी हरीश खंडूड़ी ने बताया कि जिले में युवाओं को भी मोटरसाइकिल टैक्सी योजना के साथ जोड़ने की तैयारी की जा रही है, जिसमें जनपद के युवाओं को सरकार द्वारा 75 फीसदी ऋण उपलब्ध कराएगी। जिसमे दो साल का ब्याज सरकार वहन करेगी।