बेंगलुरु से 1300 प्रवासी उत्तराखंड पहुंचे, 167 यात्रियों के गुम होने से मचा हड़ंकप, जांच में जुटा प्रशासन
उत्तराखंड में कोरोना संकट के बीच राज्य सरकार दूसरे राज्यों में फंसे राज्य के लोगों की घर वापसी कराने में जुटी हुई है। इस बीच 167 यात्रियों के गुम होने से हड़कंप मच गया है।
1300 और प्रवासी उत्तराखंड पहुंच गए हैं। बेंगलुरु से 1,300 यात्रियों को लेकर एक ट्रेन हरिद्वार पहुंची है। हरिद्वार के डीएम ने बताया कि जहां से ट्रेन चलती है वहां से हमें यात्रियों की एक सूची मिलती है, यात्रियों के यहां आ जाने के बाद हमें संख्या में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल रहा है। फिलहाल हम जांच कर रहे हैं। 167 यात्रियों के गुम होने पर हरिद्वार के डीएम ने प्रतिक्रिय दी है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: प्रेम विवाह के दो साल बाद दूसरे नाबालिग प्रेमी के साथ भाग गई युवती
लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड में कोरोना वायरस के खिलाफ जांग जारी है। गुरुवार को राज्य में एक ही दिन में कोरोना के 6 मामले सामने आए थे। राज्य में अब तक कोरोना वयारस के कोरोना के 78 मामले सामने आ चुके हैं। 27 केस सक्रिय हैं और 50 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक कोरोना से राज्य में सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई है।
इसे भी पढ़ें: देवभूमि में ‘गंदे धंधे’ का पर्दाफाश, पुलिस ने तीन महिलाओं को किया गिरफ्तार