ChamoliNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड के चमोली में फूटा ‘कोरोना बम’, प्रशासन में मचा हड़कंप

उत्तरखंड के चमोली में मंगलवार को 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जिले मेंं जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उसमें पांच लोग गोपेश्वर, तीन लोग एसीसी सेलंग, दो-दो लोग देवाल और घाट से, जबकि कर्णप्रयाग और तपोवन से एक-एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 1142 लोग इस बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं। राहत की बात बस इतनी है कि 904 लोग वायरस को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कर दिया है।

डीएम स्वाति एस भदौरिया के मुताबिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने कोरोना के सैंपल भी बढ़ा दिये हैं। ताकि जल्द से जल्द इस बीमारी पर काबू पाया जा सके। मंगलवार को 339 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिले से अब तक 28180 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं। जिसमें से 24146 सैंपल निगेटिव और 1142 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 1211 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिला प्रशासन बाहर से आने वाले लोगों का टू-नेट और एन्टिजन टेस्ट भी करा रहा है। फिलहाल 766 प्रवासियों को होम क्वारंटाइन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *