DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 IAS समेत 19 अधिकारियों के तबादले

उत्तराखंड में नए मुख्य सचिव ओम प्रकाश की तैनाती के बाद से प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर बड़े बदलाव हो रहे हैं।

राज्य शासन ने मंगलवार को 9 IAS और 5 PCS अफसरों के तबादले किए थे। तबादले का दौर बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को प्रदेश शासन ने 18 IAS समेत 19 अधिकारियों के विभागों में फेरबदल कर दिए हैं। बुधवार को सचिव प्रभारी कार्मिक एवं सतर्कता विभाग भूपाल सिंह मनराल ने 19 अफसरों के तबादला आदेश जारी किए।

कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारियां कम की गई हैं। वहीं कुछ को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। आईएएस राधा रतूड़ी से अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन और अवस्थापना विकास आयुक्त उत्तराखंड का जिम्मा वापस ले लिया गया है। अब उन्हें अपर मुख्य सचिव, तकनीकी शिक्षा और उत्तराखंड परिवहन निगम के अध्यक्ष पद की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

IAS आनंदवर्धन से प्रमुख सचिव नियोजन की जिम्मेदारी वापस ले ली गई। उन्हें प्रमुख सचिव, खनन और अवस्थापना विकास आयुक्त बनाया गया है। IAS आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव कृषि शिक्षा, कृषि विपणन और उद्यान का जिम्मा वापस ले लिया गया है। IAS मनीषा पंवार को कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तराखंड बनाया गया है। IAS एल फैनई से महानिदेशक, आयुक्त उद्यान उत्तराखंड की जिम्मेदारी वापस ले ली गई। वहीं, IAS शैलेश बगौली से सचिव आपदा प्रबंधन का जिम्मा वापस लिया गया है। उन्हें सचिव आवास और मुख्य प्रशासक, उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है।

IAS नितेश कुमार झा से सचिव आवास एवं मुख्य प्रशासक, उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी वापस ले ली गई। IAS डी सेंथिल पांडियन को सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। IAS राधिका झा से सचिव ग्रामीण निर्माण की जिम्मेदारी वापस ले ली गई। IAS हरबंस सिंह से सचिव गन्ना-चीनी का जिम्मा वापस लिया गया। उन्हें अब सचिव कृषि शिक्षा एवं कृषि विपणन बनाया गया है। IAS एसएस मुरुगेशन महानिदेशक उद्योग बनाए गए हैं। IAS हरिचंद सेमवाल को सचिव आबकारी पंचायती राज और निदेशक पंचायती राज बनाया गया है। IAS दिलीप जावलकर से सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा का जिम्मा वापस ले लिया गया है। वहीं, IAS बृजेश कुमार संत से सचिव प्रभारी पंचायती राज का जिम्मा वापस ले लिया गया, उन्हें अब सचिव ग्रामीण निर्माण बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *