उत्तराखंड: घर के आंगन में खेल रहा था 4 साल का मासूम, गुलदार ने किया हमला, घसीटते हुए ले जाने लगा
कोटद्वार के दुगड्डा ब्लॉक के सरडा गांव में गुलदार का आतंक देखने को मिला है। घर के आंगन में खेल रहे चास साल के मासूम बच्चे पर हमला कर कर दिया।
घायल बच्चे को कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि आंगन में खेल रहे बच्चे पर गुलदार ने झपट्टा मारा और उसके अपने पंजे में दबाकर घसीटते हुए जंगल की ओर ले जाने लगा। बच्चे के शोर मचाने पर घर में मौजूद परिजन मौके पर पहुंचे और गुलदार को पत्थर मारने लगे। लोगों को पीछे आता देख गुलदार बच्चे को घर से कुछ दूरी पर ले जाकर छोड़ दिया और जंगल की ओर भाग गया।
घटना की जानकारी मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी किशोर नौटियाल पूरी टीम के साथ गांव पहुंचे। वन क्षेत्राधिकारी ने बच्चे को ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया। गुलदार के हमले के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं। उधर, वन विभाग की टीम गांव में पुंचकर गुलदार की तलाश शुरू कर दी है।