उत्तराखंड: हर-हर महादेव के जयकारों के साथ शुरू हुई चारधाम यात्रा, कोरोना वायरस से बचाव के लिए इस बार किए गए हैं खास इंतजाम
अनलॉक 2.0 के शुरू होने के साथ ही धार्मिक स्थलों में भी श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो गया है। शर्तों के साथ ही चारधाम की यात्रा भी शुरू हो गई है।
बुधवार से उत्तराखंड के श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई है। पहले दिन चारधामों में 422 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इसमें बदरीनाथ में 154, केदारनाथ में 165, गंगोत्री में 55, यमुनोत्री में 48 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। देवस्थानम बोर्ड के CEO रविनाथ रमन ने बताया कि पहले दिन चारधामों के लिए 422 लोगों को पास जारी किए गए थे। आने वाले समय में श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ेगी।
कोरोना से बचाव के क्या है इंतजाम?
देवस्थानम बोर्ड की तरफ से कोरोना से बचाव के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। चारों धामों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए काफी इंतजाम किए गए हैं। मंदिर तक जाने वाले रेलिंग को कपड़े से ढक दया गया है, ताकि वायरस के फैलने का खतरा कम से कम हो। हालांकि यात्रा के दौरान श्रद्दालुओं को सब कुछ बंद होने की वजह से थोड़ी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। श्रद्धालुओं के मुताबिक सरकारी गेस्ट हाउस बंद पड़े हैं। खाने-पीने की भी दुकानें बंद हैं। जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।