DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: छह विदेशी नागरिकों को पुलिस ने पकड़ कर किया क्वारंटीन, गुफा में छिपे थे सभी

ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला इलाके में पुलिस ने 6 विदेशियों को पकड़ा कर क्वारंटीन किया है। बताया जा रहा है कि सभी एक गुफा में छिपे थे। इनके पास पैसे खत्म हो गए, जिसके बाद ये गुफा में रहने चले गए थे।

विदेशी नागरिक 24 मार्च से गुफा में छिपकर रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक नीलकंठ बाईपास तिराहा दोबाटा से एक किलोमीटर आगे गरुड़चट्टी के पास विदेशी छिपे थे। पुलिस ने जब इनसे पूछताछ कि तो उन्होंने बताया कि उनके पास पैसे खत्म हो गए और लॉकडाउन की वजह से वो यहां फंस गए कहीं जा नहीं पा रहे इसलिए उन्होंने यहां पर छिपने का फैसला किया। इससे पहले सभी मुनिकीरेती स्थित एक होटल में रह रहे थे।

इन विदेशी नागरिकों के मिलने के बाद पुलिस को आशंका है कि कहीं और भी विदेशी तो इस तरह से कहीं फंसे तो नहीं है। इसलिए पुलिस अब ऐसे विदेशियों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाएगी। पुलिस-प्रशासन ने क्षेत्र के आश्रम संचालकों, रिजॉर्ट और होटल संचालकों से दोबारा अपील की है कि अगर उनके यहां कोई भी विदेशी नागरिका है तो वो तुरंत उसकी जानकारी पुलिस को दे।

आपको बता दें कि 23 अप्रैल से देशभर में 40 दिन से लॉकडाउन लागू है। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था। जो 14 अप्रैल को खत्म हुआ। उसी दिन पीएम ने दोबारा 19 दिनों तक लॉकडाउन बढ़ा दिया। लॉकडाउन 2.O का शनिवार को चौथा दिन है। 3 मई को 40 दिन का लॉकडाउन खत्म होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *