NewsUdham Singh Nagarउत्तराखंड

उत्तराखंड: एक ही परिवार के 6 सदस्य कोरोना संदिग्ध, प्रशासन ने उठाया ये कदम

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में एक ही परिवार के 6 सदस्य को कोरोना संदिग्ध होने की वजह से क्वारंटीन किया गया है। इसके साथ ह उनके पड़ोसी को भी क्वारंटीन किया गया है।

बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए है कि वो परिवार कुछ दिन पहले एक महिला से मिलकर आए हैं, जो कुछ दिन पहले ही सऊदी से लौट कर आई है और वो महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्यों को बुखार, सर्दी जुकाम की शिकायत है।

पूरे मामले को लेकर चिकित्सा नोडल अधिकारी डॉ. वीपी सिंह ने कहा कि जल्द ही इनकी रिपोर्ट आ जाएगी। इसके बाद ही कोई फैसला लिया जा सकेगा। एसडीएम निर्मला बिष्ट, कोतवाल संजय पाठक ने उस गली के लोगों को एहतियातन होम क्वारंटीन के लिए कहा। नोडल अधिकारी डॉ. सिंह का कहना है कि परिवार के दो सदस्य कुछ दिन पहले पीलीभीत भी गए थे। वहां वो सऊदी अरब से लौटी एक महिला से मिले थे। वो वापस लौटे और इसके बाद से सभी को बुखार और जुकाम की शिकायत मिली है।

आपको बता दें कि खांसी, जुखाम, बुखार की कोरोना का सबसे पहला लक्षण है। इसलिए अगर आपको इसकी शिकायत हो तो इसे हल्के में ना लें। सबसे पहले आप इसे डॉक्टर को दिखाएं और अगर जरूरी हो तो कोरोना की जांच भी कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *