उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए दर्दनाक हादसे से मातम पसर गया है। चिन्यालीसौड़ की ओर जा रही एक कार धरासू-नालूपानी के बीच बेकाबू होकर गंगा भागीरथी में गिर गई।
कार में सवार 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, एक घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कार में सवार एक 6 साल की बच्ची हादसे के बाद से लापता है। बच्ची की तलाश की जा रही है।
खबरों के मुताबिक, सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे ये कार उत्तरकाशी से चिन्यालीसौड़ के अनोल गांव की ओर जा रही थी। इसी दौरान धरासू-नालूपानी के बीच कार बेकाबू होकर होकर करीब 400 मीटर नीचे गंगा भागीरथी नदी में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया।
हादसे की खबर मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। जब तक एसडीआरएफ की टीम कोई मदद पहुंचाती तब पांच लोगों की मौत हो चुकी थी। एसडीआरएफ की टीम ने गंगा भागीरथी से पांचवों शवों को निकालकर 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भेजा। मौके पर पहुंचे डीएम आशीष चौहान ने बताया कि एक बच्ची लापता है। उसकी तलाश जारी है। मृतकों में दो लोग हरियाणआ के रहने वाले थे और तीन लोग चिणाखोली डुंडा के रहने वाले थे।

