Newsउत्तराखंड

उत्तराखंड में सड़क हादसे से पसरा मातम, चमोली में खाई में जीप गिरने से 9 लोगों की मौत, कई घायल

उत्तराखंड में सड़क हादसे से मातम पसर गया है। चमोली जिले के देवाल-घेस मोटरमार्ग पर यात्रियों से भरी जीप खाई में गिर गई है।

जीप के खाई में गिरने से 9 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐस में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त जीप में 13 लोग सवार थे।

खबरों के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब जीप में सवार होकर लोग अंत्येष्टी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान करीब शाम 4 बजे देवाल से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर काली ताल के पास जीप बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी। शनिवार रात को वलाण गांव के एक व्यक्ति की देवाल के एक होटल में मौत हो गई थी। इसकी सूचना मिलने के बाद गांव के कुछ लोग रविवार उनके अंतिम संस्कार के लिए निकले थे। इसी दौरान हादसा हो गया। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद प्रशासन की टीम एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन का काम शुरू किया गया।

हादसे की सूचना मिलने के बाद डीएम स्वाति एस भदौरिया घायलों का हाल जानने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुंचीं। कुछ घायलों को प्रथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है। वहीं डीएम ने कहा कि घायलों की हर संभव मदद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *