उत्तराखंड: लहूलुहान हालात में मिला गुलदार का शव, ग्रामीणों में मचा हड़कंप
उत्तराखंड के बागेश्वर गरूड़ तहसील के बैजनाथ वन रेंज में लौबांज में गुलदार का शव मिला है। शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।
मृत गुलदार का शव लहूलुहान हालात में खेत में पड़ा हुआ मिला। गुलदार का शव देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए वन विभाग के रेंज कर्यालय वज्यूला गरुड़ भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि गुलदार की मौत कैसे हुई है।
वन विभाग के रेंजर ने बताया की मृत गुलदार नर था। रेंजर ने बताया कि मृत गुलदार की उम्र करीब 6 साल थी। उसका वजह 70 किलो था। वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद गुलदार की मौत कारण का पता चल पाएगा। फिलहाल वन विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।