NewsUdham Singh Nagarउत्तराखंड

उत्तराखंड: युवक ने खुद को मारी गोली, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम, खुदकुशी से मचा हड़कंप

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के काशीपुर में युवक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है।

बताया जा रहा है कि युवक ने खुद को तमंचे से गोली मारी। गोली चलने की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया। जब परिजन कमरे में पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर चीखने चिल्लाने लगे। कमरे में युवक खून से लतपथ पड़ा था। परिजन उसे तुरंत घर से लेकर अस्पताल के लिए निकले, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

मरने वाले युवक की पहचान अनुज कुमार के रूप में हुई। उसका परिवार काशीपुर के कुंडेश्वरी में ढकिया गांव में रहता है। अनुज ट्रक ड्राइवर था। खुदकुशी की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मौके से तमंचा बरामद कर लिया है। अनुज ने खुदकुशी क्यों की, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

(काशीपुर से अजीम खान की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *