AlmoraNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना का तीसरा ‘एपिसेंटर’ बना अल्मोड़ा, एक दिन में आए सबसे ज्यादा केस

देश के साथ ही उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हर बढ़ते दिन के साथ कोरोना का ग्राफ ऊपर जा रहा है। इनमें से कुछ जिलों में तो थोड़ी राहत है, लेकिन कुछ जिलों में कोरोना पॉजिटिव की तादाद तेजी से बढ़ रही है।

नैनीताल और उधम सिंह नगर के बाद अब अल्मोड़ा प्रदेश में कोरोना का एपिसेंटर बनने की तरफ है। बताया जा रहा है कि जिले में कोरोना से शुक्रवार को पहली मौत हो गई है। 72 साल की बुजुर्ग स्याल्दे तहसील ने बीमारी की वजह से दम तोड़ दिया। वो तलाई गांव के रहने वाले थे और 21 मई को इलाज कराकर दिल्ली से लौटे थे। उन्हें दमा औ सांस की बीमारी थी। दिल्ली से लौटने के बाद से ही होम क्वारंटीन थे। हालांकि ये पुख्ता तौर पर उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है कि उनकी मौत कोरोना की वजह से हुई या किसी और बीमारी ने उनकी जान ली।

 ये तो जांच रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल मृतक का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है। आपको बता दें कि अल्मोड़ा जिले में 29 मई को अब तक के सबसे ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमित मरीज सामने आए हैं। एक ही दिन में इस जिले में 15 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए और इस वजह से अल्मोड़ा जिले में कोरोनावायरस संक्रमण का ग्राफ 39 पहुंच गया है। वहीं सूबे में कोरोना के कुल केस 602 हो गए हैं।

प्रदेश का कोरोना मीटर

जिला               केस

अल्मोड़ा             39

बागेश्वर             16

चमोली              11

चंपावत              08

देहरादून             147

हरिद्वार             47

नैनीताल             142

पौड़ी                25

पिथौरागढ़          21

रुद्रप्रयाग           05

टिहरी               70

उधम सिंह नगर       61

उत्तरकाशी           10

अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *