उत्तराखंड: रानीखेत से अल्मोड़ा बस सर्विस ठप, ये है वजह
कोरोना महामारी के दौरान रानीखेत से अल्मोड़ा के बीच बस सेवा ठप हो गई है।
कोरोना वायरस से कुछ बेहतर होते हालात के बीच कुछ वक्त पहले ही सार्वजनिक वाहनों के संचालन को इजाजत दी गई थी। जिसके बाद रानीखेत से अल्मोड़ा के लिए करीब एक महीने तक बस का संचालन किया गया, लेकिन अब धीरे-धीरे बसों को लंबे रूट पर भी चलाया जा रहा है। जिसकी वजह से ये बस सेवा शेड्यूल में नही होने के चलते बंद हो गई है।
बस सेवा बंद होने की वजह से इर रूट पर चलने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर यही बस सेवा ट्रायल के तौर पर लंबे अंतराल के बाद रानीखेत से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के लिए संचालित की गई, लेकिन सवारी नहीं मिलने से बस का संचालन नहीं हो सका। डिपो के एआरएम देशराज ने बताया कि पिथौरागढ़ के लिए चलने वाली बस हमेशा घाटे में संचालित हो रही थी। बस का संचालन करने में डीजल का खर्च तक नहीं निकल रहा था। जिसकी वजह से बस ट्रायल के तौर पर चलाने के बाद बंद कर दी गई है।