अल्मोड़ा: रोडवेज को हर दिन हो रहा 75 हजार का घाटा, ये है वजह
अल्मोड़ा में रोडवेज बसें नहीं चलने विभाग को हर दिन 75 हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा।
अल्मोड़ा में पिछले पांच दिनों से रोडवेज बसों का संचालन नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से रोडवेज को बड़ा नुकसान हो रहा है। बसें नहीं चलने विभाग को हर दिन 75 हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। अब तक तीन हजार रुपये का नुकसान हो चुका है। वहीं बसों का संचालन नहीं होने से यात्रियों को भी बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि रोडवेज डिपो में ड्राइवर्स की कमी की वजह स रोडवेज की सुबह सात बजे की अल्मोड़ा-दिल्ली, टनकपुर, अल्मोड़ा-लमगड़ा-दिल्ली, अल्मोड़ा-धरमघर, बेतालघाट-दिल्ली सेवाओं का संचालन पिछले पांच दिनों से नहीं हो रहा है। सर्विस कैंसिल होने से रोडवेज को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है।
इन बसों से प्रति बस की एक दिन की औसतन कमाई 15 हजार रुपये होती है। इस हिसाब से देखा जाए तो 5 सेवाओं का संचालन नहीं होने से रोडवेज को हर दिन 75 हजार रुपये का आर्थिक नुकसान हो रहा है। साल का आखिरी महीना होने के कारण कुछ चालक अपनी छुट्टियां काट रहे हैं। इससे रोडवेज डिपो में चालकों की भारी कमी बनी है।