उत्तराखंड: लॉकडाउन में अल्मोड़ा पुलिस इस तरह कर रही लोगों की मदद, दूसरे जिलों की पुलिस के लिए भी है सीख
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक तरफ जहां डॉक्टर्स पहली पंक्ति में खड़े हैं। वहीं दूसरी तरफ दूसरी पंक्ति में पुलिसवाले खड़े हैं।
पुलिसवाले दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं ताकि वो लोगों से सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा सकें। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पुलिस तो ना केवल लॉकडाउन के लिए ही खड़ी है, बल्कि शहर के अलग-अलग हिस्से में जरूरतमंदों को मदद भी पहुंचा रही है। पुलिसवाले एक तरफ जहां बीमार लोगों को दवाईयां पहुंचा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ लोगों को दूसरों का सामान पहुंचाने में भी मदद कर रहे हैं।
लॉकडाउन के बीच पुलिस 74 साल के बीमार को दवाई की होम डिलिवरी करा चुकी है। वहीं दूसरे कामों के लिए भी लोग सोशल मीडिया के जरिये पुलिस से संपर्क कर रहे हैं और पुलिसवाले भी उनकी मदद को भी आगे आ रहे हैं। आपको बता दें कि लॉकडाउन की वजह से किसी के भी बाहर निकलने पर पाबंदी है। ऐसे में पुलिस लोगों की मदद को आगे आ रही है ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना करना पड़े और उन्हें जरूरी सामान मिल सके।
अल्मो़ड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट