उत्तराखंड: ये तस्वीरें पुलिस को लेकर आपका नजरिया बदल देगी!
कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में डॉक्टर्स के साथ ही पुलिस भी फ्रंट लाइन में खड़ी है। आपने लॉकडाउन के दौरान कई तस्वीरें देखी होंगी जब पुलिस आगे बढ़ कर दूसरों की मदद कर रही है।
ऐसी ही तस्वीरें अब उत्तराखंड के अल्मोड़ा से आई है। यहां पर चौखटिया के खीड़ा चौकी प्रभारी फिरोज आलम और मासी चौकी प्रभारी सुनील धानिक अपने दूसरे पुलिस साथियों के साथ जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। बड़ी बात ये है कि ये सभी पुलिसवाले अपने खर्चे से जरूरतमंदों को राशन बांट कर रहे हैं। दोनों चौकियों में तैनात पुलिसकर्मी खजुरानी, खीड़ा, अमस्यारी, जुकानी, केलाबाड़ी, जमराड, सकलै, भगोती, कोट्यूडा, भटोली, मासी, थापला, के गांवों का दौरा करके हर जरूरतमंद की मदद कर रहे हैं।
दरअसल पुलिस को खबर मिली कि इन गांवों में कई लोगों के पास राशन नहीं है। इसके बाद दोनों चौकियों के प्रभारी फिरोज आलम और सुनील धानिक ने ये बीड़ा उठाया कि कोई भी शख्स भूखा ना सोए। इन लोगों ने अपने खर्चे से 150 किलो आटा, 100 चावल के अलावा दाल और दूसरी जरूरी चीजें लोगों को पहुंचा रहे हैं। पुलिसवालों ने अब तक 45 परिवारों को राशन किट मुहैय्या कराई है। साथ ही सभी परिवार को अपना मोबाइल नंबर दिया, ताकि जरूरत पड़ने पर वो उन्हें फोन कर सकें। राशन सामग्री बांटते हुए पुलिसवालों ने लोगों को कोरोना महामारी को लेकर जागरुक भी किया और हर किसी से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की गुजारिश की।
अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट