AlmoraNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: छात्रवृत्ति घोटाले का आरोपी गिरफ्तार, लॉकडाउन में पुलिस ने यूपी से धर दबोचा

कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए छात्रवृत्ति घोटाले में संलिप्त आरोपी को रानीखेत पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार किया है।

प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में एससी/एसटी/ओबीसी दशमोत्तर छात्रवृत्ति सम्बन्धी अनियमित्ताओं की जांच एसआईटी टीम द्वारा जांच की गई। 10 जनवरी, 2020 को कोतवाली रानीखेत में उपनिबन्धक मौनार्ड यूनिवर्सिटी हापुड़ आदि अज्ञात बिचौलियों के खिलाफ जिला समाज कल्याण कार्यालय अल्मोड़ा से प्राप्त छात्रवृत्ति की धनराशि 1,42,3080 रुपये को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आपराधिक षड्यंत्र करके गबन करने के सम्बन्ध में केस दर्ज गया था।

इस मामले की जांच बसन्ती आर्य द्वारा की जा रही थी। मामले में संलिप्त अनुज गुप्ता, पुत्र हरीश गुप्ता, निवासी न्यू शिवपुरी हापुड़ उत्तर प्रदेश जो कि मोनार्ड यूनिवर्सिटी हापुड़ का कर्मचारी है, के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दी जा रही दबिश और साइबर सेल में नियुक्त मोहन बोरा के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *