अल्मोड़ा: एक लाख लोगों की बुझेगी प्यास, घरों तक पहुंचेगा पानी
अल्मोड़ा में साल 2021 में जल जीवन मिशन के तहत 1 लाख 20 हजार लोगों तक पानी पहुंचा दिया जाएगा।
अल्मोड़ा जिले के एक लाख लोगों की पानी दिक्कत जल्द दूर होगी। सरकार जल जीवन मिशन के तहत हर घर पानी पहुंचाने के लिए काम में जुटी है। इसके लिए एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है। शासन स्तर से बजट भी स्वीकृत हो चुका है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता केएस खाती ने बताया कि साल 2021 में विभाग 1 लाख 20 हज़ार लोगों तक पानी पहुंचा देगा।
आपको बता दें कि जल जीवन मिशन के तहत जिले के 2200 गांवों तक पानी पहुंचाने की योजना पर काम किया जा रहा है। जिसमें से 1,500 गांव जल निगम, 700 गांव जल संस्थान और 150 गांव स्वजल देख रहा है। फिलहाल इन सभी गांवों का सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है।