उत्तराखंड: कोरोना महामारी के बीच पर्यटकों और उससे जुड़े कारोबारियों के लिए अच्छी खबर है!
कोरोना महामारी की वजह से दूसरे व्यवसाय की तरह ही पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे लोगों को भी घर में रहना पड़ा। लेकिन कोरोना महामारी के बीच आप उत्तराखंड आने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है। पर्यटक अब बिना कोरोना की जांच कराए प्रदेश में आ सकेंगे। इसके साथ ही शासन ने पर्यटकों को एक और बड़ी राहत दी है। होटल और होम स्टे में दो रात रुकने की अनिवार्यता को भी खत्म कर दिया गया है। ये इसलिए किया गया है कि ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक यहां आएं। दो दिन आइसोलेशन की शर्त की वजह से कम दिनों के लिए आने वाले पर्यटक भी पहाड़ों की सैर करने से कतरा रहे थे।
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि अब पर्यटकों को बार्डर पर कोरोना की 96 घंटे पुरानी निगेटिव रिपोर्ट भी नहीं दिखानी पड़ेगी। पर्यटक जितने दिनों के लिए चाहें यहां आ सकते हैं। हालांकि यहां आने से पहले उन्हें स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके साथ ही जिस होटल में वो रुकेंगे वहां पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग होगी। इसके बाद उन्हें सैनेटाइजेशन किया जाएगा। अगर होटल मे रहने के दौरान किसी पर्यटक की तबीयत खराब होती है तो होटल प्रबंधन को पर्यटक की कोरोना जांच करानी होगी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इसकी सूचना प्रशासन को देनी होगी। सरकार के इस कदम से पर्यटन से जुड़े लोग काफी खुश हैं। उन्हें उम्मीद है कि अब उनका कारोबार धीरे-धीरे ट्रैक पर आ जाएगा।