DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: राजधानी में अब हर दिन खुलेंगे बाजार, सिर्फ इन जगहों पर रहेगी पाबंदी

कोरोना महामारी के बीच उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लगाई गई सभी पाबंदियों को हटा लिया गया है। जिले में अब हर दिन बाजार खुलेंगे।

इसके साथ ही बैंक, सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों को हफ्ते में 6 दिन खोलने की इजाजत मिल गई है। नई व्यवस्था अगले हफ्ते से लागू कर दी जाएगी। हालांकि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों पर पाबंदियां पहले की तरह ही लागू रहेंगी। आपको बता दें कि जिले में मंडी में कोरोना वायरस का केस सामने आने के बाद जिस तरह के हालात बने थे, उसके बाद शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन की व्यवस्था की गई थी। अब कोरोना वायरस का खतरा जिले में थोड़ा कम हो गया है, इसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से पाबंदियां हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है।

अब क्या व्यवस्था होगी?

देहरादून में सिटी बस, रोडवेज बस, विक्रम और ऑटो हफ्ते के सातों दिन चल सकेंगे। बाजार और दफ्तर आम दिनों की तरह खुलेंगे। हालांकि सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक ही बाजार में सामान्य गतिविधियां हो सकेंगी। बाजार सिर्फ साप्ताहिक बंदी वाले दिन बंद होंगे। लोग सुबह पांच बजे से अपने काम पर जा सकेंगे। लोग मॉर्निंग वॉक पर भी जा सकते हैं। अभी तक सुबह 7 बजे तक कहीं भी निकलने पर पाबंदी थी। सरकारी-प्राइवेट दफ्तरों में केवल संडे की छुट्टी रहेगी।

कहां अभी भी जारी रहेगी पाबंदी?

प्रेमबत्ता गली, सर्कुलर रोड, कलिंगा कॉलोनी, ब्रह्मपुरी, प्रगतिपुरम, ओम सार्थक अपार्टमेंट, वसंत विहार फेज-2, खुड़बुड़ा, हरश्रीनाथ गली, नवीन मंडी, साईं लोक लेन नंबर-2, जॉन ढाबा कैंट रोड, विवेक विहार, स्माइली बुक डिपो वाली गली, राम विहार, पूर्वी पटेलनगर, चमनपुरी, मोहिनी रोड, गोविंदगढ़ और ईदगाह-चकराता रोड कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं। यहां पाबंदियां जारी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *