DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र: महंगाई के विरोध में सड़क से लेकर सदन तक हंगामा, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ कांग्रेस विधायक साइकिल चलाकर पहुँचे विधानसभा

उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के चौथा दिन नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक बढ़ते पेट्रोल-डीज़ल के दामों के विरोध में साइकिल चलाकर विधानसभा पहुँचे।

विपक्ष ने इस रैली के माध्यम से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के भावों में अप्रत्याशित वृद्धि की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया। इस मौक़े पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा की सत्ता में बैठे लोगों ने देश और प्रदेश की जनता से वादा किया था कि यदि जनता डबल इंजन की सरकार बनाने का कार्य करेगी तो सत्ता में आने के बाद वे महंगाई पर अंकुश लगाने का कार्य करेंगे, लेकिन सरकार इसके विपरीत आचरण कर रही है।

पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के भाव आसमान छू रहे हैं। महंगाई अपने चरम पर है और गरीब आदमी का जीना दूभर हो गया है। इसी उद्देश्य से हम आज साइकिल रैली के माध्यम से विधानसभा भवन आए हैं और सत्र में इस विषय को उठाने का कार्य करेंगे।

वहीं उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार को कई संगठन अपनी मांगों के लिए विधानसभा कूच करेंगे। विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका कर्मचारी यूनियन विधानसभा कूच करेगा। भू-अध्यादेश अधिनियम अभियान के कार्यकर्ता भी गुरुवार को विधानसभा कूच करेंगे। इस दौरान हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड में भी सशक्त भू-कानून लागू करने की मांग की जाएगी।

बुधवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए धामी सरकार ने 5720.78 करोड़ रुपये का अपना पहला अनुपूरक बजट पास कराया। विभागवार अनुदान मांगों को पास कराने के बाद सरकार ने सदन में उत्तराखंड विनियोग (2021-22 का अनुपूरक) विधेयक 2021 को भी ध्वनमित से पारित किया गया। मंगलवार को पटल पर आए छह में से तीन विधेयकों को भी सदन की मंजूरी मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *