उत्तराखंड: खुल गया बदरीनाथ हाईवे, वाहनों की आवाजाही शुरू, इस वजह से हुआ था बंद
उत्तराखंड के चाड़ा नामक तोक में बदरीनाथ हाईवे को फिर से खोल दिया गया है। पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिरने के बाद मार्ग हो गया था।
ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत हिल कटिंग का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि कटिंग के दौरान पहाड़ी का बड़ा दरकने के बाद हाईवे पर गिर गया। ऐसे में हाईवे के दोनों ओर से करीब 300 वाहन फंसे हुए थे। गनीमत रही कि जेसीबी मशीन और मजदूर उस वक्त दूसरी तरफ काम कर रहे थे।
खबरों के मुताबिक, गुरुवार दोपहर से बंद हाईवे को रात 8 बजे खोला गया था, लेकिन सुबह 3 बजे हाईवे फिर बंद हो गया। इसके बाद हाईवे पर आए मलबे को हटाने के लिए उसी समय जुट गई। घटों की कड़ी मशक्त के बाद शुक्रवार सुबह 6 बजे फिर से हाईवे को खोला गया।
घंटों हाईवे बंद होने से वाहन चालक काफी परेशान हुए। पीपलकोटी की ओर से खड़े कुछ वाहन तो लौट गए थे। वहीं, दूसरी तरफ से खड़े वाहन मार्ग खुलने का इंतजार करते रहे। एनएचआईडीसीएच के मुताबिक, पहाड़ी से भारी मात्रा में बोल्डर और मलबा हाईवे पर आ जाने की वजह से आवाजाही ठप हो गई थी।