BageshwarNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: बागेश्वर जिला पंचायत अध्यक्ष पर नियुक्ति में धांधली का आरोप, विपक्ष ने की जांच की मांग

बागेश्वर जिला पंचायत में नियुक्ति को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव पर कांग्रेस नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

हरीश ऐठानी ने आरोप लगाया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने आउट सोर्सिंग के माध्यम से अपने भांजा, भतीजे और देवर को जिला पंचायत में नौकरी पर रख दिया है। उनका आरोप है कि इस नियुक्ति को लेकर सदन तक को विश्वास में नहीं लिया गया। पिछले दरवाजे से तीनों को नौकरी दे दी गई। कांग्रेस ने जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही है।

हरीश ऐठानी ने कहा कि निदेशक पंचायतराज संजीव कुमार नाथ के हस्ताक्षरयुक्त नियुक्ति पत्र में कनिष्ठ अभियंता के पद पर हरीश सिंह, कनिष्ठ सहायक चतुर सिंह तथा श्याम सिंह के नाम हैं। ये तीनों जिला पंचायत अध्यक्ष के नजदीकी रिश्तेदार हैं। इनकी तैनाती पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति किच्छा के माध्मय से दी गई है। दोनों ने कहा कि बगैर सदन को विश्वास में लिए बगैर अपने रिश्तेदारों को नौकरी पर रखना घोर अनियमितता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस सड़कों पर उतकर का आंदोलन करेगी। जरूरत पड़ी तो न्यायालय की शरण में भी जाएंगे।

वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष ने आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि नियुक्तियां उन्होंने नहीं की है, बल्कि शासन स्तर से हुई है। उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह जांच के लिए तैयार हैं।

(बागेश्वर से नरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *